पिता की डांट से नाराज 12वीं की छात्रा ने दे दी जान, कमरे में पंखे से लगाई फांसी

पिता की डांट, 12वीं की छात्रा, पीजीआई के तेलीबाग, तेलीबाग वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर- पांच, स्कूल से काफी देर से घर आई, मां सपना, बहन श्रेया, Father scolded her, 12th class student, PGI Telibagh, Telibagh Vrindavan Colony Sector- 5, came home very late from school, mother Sapna, sister Shreya,

लखनऊ: लखनऊ के पीजीआई के तेलीबाग में पिता की डांट से नाराज होकर बेटी ने फांसी लगा ली। शव फंदे से लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेलीबाग वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-5 निवासी योगेश ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं। योगेश के मुताबिक बेटी शिक्षा (17) एक निजी कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी।

पंखे के हुक से दुपट्टे से फांसी लगा ली

वह स्कूल से काफी देर से घर आई थी। इसका कारण पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिस पर उसे डांटा गया। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो वह उसके कमरे में गए तो देखा कि शिक्षा दुपट्टे के फंदे के सहारे पंखे के हुक से लटकी हुई है। उसे देखकर उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए। उसे फंदे से नीचे उतारकर ट्रॉमा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में मां सपना, बहन श्रेया हैं।

पति से झगड़े के बाद फांसी लगाई

विभूतिखंड थाना क्षेत्र के वास्तुखंड में पति से झगड़े के बाद पत्नी प्रियंका (32) ने फांसी लगा ली। मूल रूप से गोंडा के रहने वाले विपिन वास्तुखंड में रहते हैं और ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। विपिन के मुताबिक रविवार को किसी बात को लेकर पत्नी प्रियंका से उनका झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपनी दुकान पर चले गए। घर पर पत्नी और बेटे विजय व नैमिष थे। इसी बीच प्रियंका पीछे के कमरे में चली गई और फांसी लगा ली। बहनोई के भाई से सूचना मिलने पर वह घर पहुंचे। आनन-फानन में उन्होंने उसे फंदे से नीचे उतारा और लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, प्रियंका के भाई ने विपिन पर बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

इटौंजा के अदालतपुर में पारिवारिक कलह से परेशान छोटू (32) ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी बाइक पास में खड़ी मिली। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर अर्जुन 32 अपनी बाइक से घर से निकला था। उसने अदालतपुर गांव में बाइक खड़ी की। इसके बाद उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts