नई दिल्ली: अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में जीता कांस्य पदक: भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। सहरावत ने कांस्य पदक के मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 के अंतर से हराकर शानदार जीत हासिल की। यह उनका पहला ओलंपिक है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने अमन को इस सफलता पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमन सहरावत को बधाई देते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक खेलों में पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को हार्दिक बधाई।
Heartiest congratulations to Aman Sehrawat on winning the bronze medal in the men’s freestyle wrestling event at the Paris Olympic Games. One of the youngest male wrestler in the Games, he has won a medal in his very first Olympics. He has a promising career ahead and he will win…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 9, 2024
खेलों में सबसे कम उम्र के पुरुष पहलवानों में से एक, उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में पदक जीत लिया है। उनका आगे का करियर शानदार है और वह भारत के लिए कई पदक और सम्मान जीतेंगे। उनकी सफलता के साथ भारत ने कुश्ती में ओलंपिक पदक जीतने की अपनी परंपरा को जारी रखा है।’
पीएम मोदी ने लिखा, ‘हमारे पहलवानों को और गर्व है। धन्यवाद! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनका समर्पण और दृढ़ता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।’
More pride thanks to our wrestlers!
Congratulations to Aman Sehrawat for winning the Bronze Medal in the Men's Freestyle 57 kg at the Paris Olympics. His dedication and perseverance are clearly evident. The entire nation celebrates this remarkable feat.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन 21 वर्षीय भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। यह इस ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में पहला पदक है। इसके साथ ही मौजूदा संस्करण में भारत के कुल पदक 6 हो गए हैं।