यूपी में माफिया राज खत्म होने के बाद अब हो रहा विकास: सीएम योगी

यूपी, माफिया राज खत्म, सीएम योगी, अंबेडकरनगर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इंद्रावती महाविद्यालय, आयोजित रोजगार, जन्माष्टमी, स्वतंत्र देव सिंह, गिरीश यादव, कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी हरिओम पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा, जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी, डीएम अविनाश सिंह, एसपी डॉ. कौस्तुभ, UP, Mafia rule over, CM Yogi, Ambedkar Nagar, Chief Minister Yogi Adityanath, Indravati College, organized employment, Janmashtami, Swatantra Dev Singh, Girish Yadav, Kapildev Agarwal, MLC Hariom Pandey, BJP District President Trayambak Tiwari, District Panchayat President Sadhu Verma, District Incharge Padmasen Chaudhary, DM Avinash Singh, SP Dr. Kaustubh,

अंबेडकरनगर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया राज से मुक्ति पाकर अंबेडकरनगर अब विकास की ओर अग्रसर है। यहां उद्योग लग रहे हैं। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित रोजगार एवं लोन मेले को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जन्माष्टमी आने वाली है।

युवाओं को भरपूर रोजगार मिलेगा

हालांकि, यह जिला पहले ही आपराधिक लोगों से मुक्त हो चुका है। जो बचा है वह भी कहीं न कहीं लुढ़कता हुआ मिलेगा। कटेहरी के लिए खेल स्टेडियम बनवाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि यह जिला विकास की दौड़ में पीछे नहीं रह पाएगा। अयोध्या में हो रहे विकास का लाभ यहां भी मिलेगा। जिले में दो औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाने से मुक्ति मिलेगी।

युवाओं को कंपनियों से सीधा रोजगार मिलेगा

इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि उनका आज का दौरा युवाओं से सीधे संवाद के लिए है। इसमें 5100 टैबलेट का लाभ मिलने के साथ ही 46 कंपनियां दिनभर प्रक्रिया पूरी कर 21000 युवाओं को रोजगार देंगी। साथ ही शाम तक 250 करोड़ रुपये तक के लोन भी दिए जाएंगे।

उन्होंने प्रदेश में हो रहे तेजी से विकास का जिक्र करते हुए इससे युवाओं को होने वाले फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में मिले निवेश प्रस्ताव से एक करोड़ 35 लाख युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हुआ है। आज यूपी को लेकर धारणा बदली है। पहले यह प्रदेश देश का काला धब्बा था। माफिया राज था। अब रोल मॉडल बन रहा है। यूपी आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

युवाओं के सपनों को नई उड़ान दे रहे हैं पीएम मोदी

युवाओं को आने वाले दिनों में होने वाली पुलिस भर्ती के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पहले ऐसी भर्ती के दौरान चाचा-भतीजा वसूली करने निकल पड़ते थे। इसके बाद उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कोई परीक्षा में फर्जीवाड़ा करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त कर लेंगे। हम युवाओं को सुरक्षा, सम्मान और रोजगार दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के सपनों को पंख दे रहे हैं। हमारे युवा ही भारत का वर्तमान और भविष्य हैं। इस अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, गिरीश यादव, कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी हरिओम पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष साधु वर्मा, जिला प्रभारी पद्मसेन चौधरी, डीएम अविनाश सिंह, एसपी डॉ. कौस्तुभ आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts