नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 14 साल की बिटिया की सादगी के कायल हुए सभी, पापा को प्यार से देखती शोरा लगीं सबसे प्यारी

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, तो अब उनकी बेटी शोरा भी उनके नक्शे कदम पर आगे बढ़ने की तैयारी में हैं और एक्टिंग सीख रही हैं। पहले जहां शोरा लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती थीं, तो अब उन्हें अपने पापा के साथ अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के रिसेप्शन में देखा गया। जहां शोरा के सादगी भरे अंदाज से किसी की नजरें ही नहीं हटीं।

आलिया और शेन के वेडिंग रिसेप्शन में जैसे ही नवाज ने अपनी बेटी के साथ एंट्री ली, तो हर कोई बाप-बेटी की इस जोड़ी को देखता रह गया। दोनों की यहां कमाल का बॉन्डिंग देखने को मिली, तो 14 साल की शोरा का स्टाइल भी लाजवाब था। जिससे वह बाकी स्टार किड्स पर भारी पड़ती दिखीं और बिना ज्यादा सजे-धजे ही सबको मात दे गईं। (फोटो साभार: योगेन शाह)

पापा-बेटी ने किया एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट

पापा-बेटी ने किया एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट

नवाज और शोरा एकदम देसी रंग में रंगे नजर आए। जहां बिटिया रानी मिंट ग्रीन कलर की ड्रेस में दिखीं, तो पापा ब्लू शेरवानी के साथ वाइट पजामा पहनकर आए। जिसे उन्होंने गले में शॉल को स्कार्फ की तरह टाई करके स्टाइलिश बनाया, तो ब्राउन शूज के साथ उनका लुक शानदार लगा। ऐसे में दोनों का अंदाज एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट कर गया।

सितारों में चमकीं शोरा

सितारों में चमकीं शोरा

शोरा ने अबाया या यूं कह लीजिए कि स्टाइलिश काफ्तान पहना। जिसकी वी नेकलाइन को सेक्विन सितारों से हाइलाइट किया और वेस्ट तक खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी करके नीचे इसे प्लेन रखा। साथ में हसीना ने फ्लोर लेंथ का श्रग कैरी किया। जिसे भी सिल्वर सितारों से सजाया गया है, तो फुल स्लीव्स पर सेम पैटर्न है। ऐसे में उनका ये चमचम करता आउटफिट काफी प्यारा लगा।

बिना जूलरी के स्टाइल किया लुक

बिना जूलरी के स्टाइल किया लुक

शोरा ने अपने लुक को एकदम सादा- सिंपल रखा और कोई भी जूलरी स्टाइल नहीं की। न ही उनके हाथों में कोई रिंग दिखी और न कानों में ईयररिंग्स, तो ब्लैक हील्स स्टाइल की। ऐसे में लुक में बैलेंस उनकी ब्लिंगी आउटफिट से आया, जो खूबसूरती से हाइलाइट हुई और सबकी नजरें इधर- उधर न जाकर शोरा के नूर को ही निहारती रहीं।

हेयर और मेकअप को भी रखा सिंपल

हेयर और मेकअप को भी रखा सिंपल

शोरा भले ही अभी महज 14 साल की हैं, लेकिन उनका खुद को कैरी करने का अंदाज आला दर्जे का है। तभी तो यहां सादगी में ही वह बाकी स्टार किड्स के लहंगा- साड़ी लुक को मात दे गईं। यही नहीं उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टीशन करके खुला छोड़ा, तो पिंक लिप्स के साथ अपने मेकअप को हल्का शिमरी टच दिया। जिससे ये उनके कपड़ों के साथ परफेक्टली ब्लेंड हो गया और स्टनिंग लगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Speed News के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts

Leave a Comment